उत्तर प्रदेश : स्लीपर बस पलटने से मां-बेटी की मृत्यु, 35 घायल

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के किशनी क्षेत्र में एक बस अनियंत्रि बस पलटने से उस में सवार एक महिला और उसकी मामूम बच्ची की मृत्यु;

Update: 2019-06-24 12:53 GMT

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के किशनी क्षेत्र में एक बस अनियंत्रि बस पलटने से उस में सवार एक महिला और उसकी मामूम बच्ची की मृत्यु हो गई जबकि  35 लोग घायल हो गये ।

पुलिस ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि औरैया के बिधूना से एक निजी स्लीपर बस रविवार शाम दिल्ली के लिए रवाना हुई थी।

रात लगभग 11 बजे बस मैनपुरी-किशनी मार्ग पर तेज रफ्तार बस कटरा समान गांव के निकट एक मोड़ पर पलट गई।

बस यात्रियों से भरी थी। पलटते ही बस में चीख-पुकार मच गई और स्थानिय गांव के लोगों की ग्रामीण मदद से बस में फंसे लोगों को मुश्किल से बाहर निकाला। जानकारी मिलने बाद किशनी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। 

उन्होंने कहा कि हादसे में बसैत निवासी 35 वर्षीय पुत्री जलीशा बेगम और उसकी एक साल की बच्ची की मृत्यु हो गई।

हादसे में करीब 35 लोग घायल हो गये । घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News