उत्तर प्रदेश: बलरामपुर में सड़क हादसे में विवाहिता की मृत्यु, दो घायल
उत्तर प्रदेश मे बलरामपुर के तुलसीपुर क्षेत्र मे आज अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-30 16:20 GMT
बलरामपुर । उत्तर प्रदेश मे बलरामपुर के तुलसीपुर क्षेत्र मे आज अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रो ने बताया कि गुलहरिया गांव निवासी प्रमोद कुमार (25) पत्नी रिंकी (22) और भांजे विशाल (10) के साथ मोटर साइकिल से उतरौला जा रहे थे। बौद्ध परिपथ पर गनवरिया गाँव के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उन्होने बताया कि इस हादसे में रिंकी की मृत्यु हो गयी जबकि प्रमोद और विशाल गंभीर रूप से घायल हो गये।
दोनों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।