उत्तर प्रदेश : मैनपुरी में सड़क हादसे में महिला की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के दन्नाहार क्षेत्र में आज एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-30 16:09 GMT
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के दन्नाहार क्षेत्र में आज एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गयी।
पुलिस ने बताया कि किशनी क्षेत्र के गांव ऊंचा की रामबेटी बाइक पर सवार होकर अपनी रिश्तेदारी में जा रही थी । नगला कुशल के पास बाइक अनियन्त्रित होकर पलट गई ,जिससे बाइक सवार रामबेटी की मौत हो गयी और एक अन्य महिला घायल हो गयी। बाइक सवार युवक को भी मामूली चोटें आई हैं।