उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल निर्वाचन संपन्न

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय निर्वाचन व व्यापारी महासम्मेलन महाराजा अग्रसेन विद्यालय मोतीनगर लखनऊ में संपन्न हुआ;

Update: 2018-01-29 14:15 GMT

नोएडा।  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय निर्वाचन व व्यापारी महासम्मेलन महाराजा अग्रसेन विद्यालय मोतीनगर लखनऊ में संपन्न हुआ।

प्रांतीय निर्वाचन व व्यापारी महासम्मेलन में गौतमबुद्ब नगर जिले के व्यापारियों ने भी भाग लिया। संगठन का यह त्रैवार्षिक निर्वाचन का कार्यक्रम था। इस निर्वाचन मे प्रांतीय अध्यक्ष हेतु व्यापारियों ने पुन: बनवारी लाल कंछल पर भरोसा जताया और पूर्व महामंत्री लोकेश अग्रवाल अपनी कार्यशैली एवं व्यापार मंडल के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए वरिष्ठ महामंत्री निर्वाचित हुए महासम्मेलन मे शहर के जिला अध्यक्ष नरेश कुच्छल को प्रदेश कोषाध्यक्ष, चंद्रप्रकाश गौड़ को संयुक्त प्रचार मंत्री प्रदेश, गौरव सिंघल प्रदेश उपाध्यक्ष, सुशील मित्तल संगठन मंत्री, जावेद एवं विकास जैन मंत्री पद पर निर्वाचित हुए।

व्यापारी उत्थान के लिए किए उत्कृष्ट कार्यों हेतु प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेश कुच्छल को व्यापारी व मनोज भाटी, संदीप चौहान, रामावतार सिंह को व्यापार शिरोमणि से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि नरेश कुच्छल को पुन: यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी हैं उसको हर स्तर मजबूती प्रदान की जाएगी।

प्रदेश में संयुक्त प्रचार मंत्री पद पर निर्वाचित चंद्रप्रकाश गौड़ को यह दायित्व उनके संगठन के प्रति कार्यों व समर्पण भावना को देखते हुए मिला है। प्रदेश में अधिक से अधिक संख्या में व्यापारियों को संगठन से जोड़ा जाएगा। व्यापारियों की हर समस्या का समाधान कराया जाएगा। इस अवसर पर दिनेश महावर, विकास, राजेश, लाल बहादुर, सुनील कुमार सहित जिले एवं प्रदेश के हजारों व्यापारी मौजूद रहे। 

Full View

Tags:    

Similar News