उत्तर प्रदेश सरकार ने सौ दिनों में ही 13 हजार रोजगार दिए : श्रम मंत्री
उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश सरकार ने सौ दिनों में ही 13 हजार लोगों को रोजगार दिए हैं;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश सरकार ने सौ दिनों में ही 13 हजार लोगों को रोजगार दिए हैं।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर गुरुवार को जनसुनवाई के दौरान उन्होंने कहा, "सरकार सौ दिन या सवा सौ दिन के लिए नहीं है, सरकार पांच वर्ष के लिए है। हमारी सरकार का संकल्प है कि हम पांच साल के अंदर 70 लाख नौजवानों को रोजगार से जोड़ने का काम करेंगे। उस प्रक्रिया में हम आगे बढ़ रहे हैं। सरकार के इतने कम समय में ही हम 13 हजार लोगों को रोजगार दे चुके हैं।"
मंत्री ने कहा, "लोगों को यह अहसास होने लगा है धीरे-धीरे हमारी शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लेने लगे हैं। पूर्व में समाजवादी सरकार के दौरान जो अराजकता का माहौल था, वह धीरे-धीरे खत्म होता नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि जो भी अधिकारी गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाएगा, उसके साथ सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।"
भाजपा मीडिया प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को राज्यमंत्री संदीप सिंह जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए भाजपा मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे।