उत्तर प्रदेश : ट्रक की चपेट में आकर देवर-भाभी की मौत

उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार एक युवक और उसकी भाभी की मौत;

Update: 2019-07-09 13:40 GMT

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार एक युवक और उसकी भाभी की मौत हो गयी।

पुलिस उपाधीक्षक जटाशंकर राव ने आज कहा कि श्रीनगर क्षेत्र के बिलरही गांव का निवासी चंचल(26) अपनी भाभी दीपा (32) का झांसी में इलाज कराकर सोमवार देर शाम पैसेंजर ट्रेन से महोबा लौटा था। महोबा में वह रिश्तेदारी में रखी अपनी मोटरसाइकिन से गांव जा रहा था। 

उन्होंने कहा कि इसी दौरान कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में पुलिस लाइन तिराहे के निकट पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इस हादसे में देवर-भाभी की मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के भेज दिया है। घटना की जांच कर रही है। ट्रक की तलाश जारी ही है।

 

Full View

Tags:    

Similar News