उत्तर प्रदेश : कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में बांदा जिले में जसपुरा थाना क्षेत्र के बरेठी कलां गांव में कर्ज से परेशान एक युवा किसान अपने घर में फंसी के फंदे पर झूल कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-06 20:13 GMT
बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले में जसपुरा थाना क्षेत्र के बरेठी कलां गांव में कर्ज से परेशान एक युवा किसान अपने घर में फंसी के फंदे पर झूल कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
पुलिस उपाधीक्षक (सीओ सिटी) आलोक मिश्रा ने आज कहा, "बरेठी कलां गांव में किसान ननकू (40) का शव उसके घर से आज सुबह फांसी के फंदे से लटका हु बैंक आ पुलिस ने बरामद किया है।"
मृत किसान के परिजनों के हवाले से उन्होंने बताया, "उसने सोमवार और आज रात अपने घर में फंसी लगाई।
उसके ऊपर बैंक का लगभग एक लाख रुपये और इतना ही गांव के साहूकारों का कर्ज है।की वसूली नोटिस से घबरा कर उसके द्वारा आत्मघाती कदम उठाया जाना बताया जा रहा है।"