उत्तर प्रदेश : मासूम से बलात्कार और हत्या मामले में पीड़ित परिवार को 10 लाख का मुआवजा
उत्तर प्रदेश में एटा के अलीगंज क्षेत्र में मासूम से बलात्कार और हत्या के मामले में पीडित परिवार को दस लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी गयी
By : एजेंसी
Update: 2018-04-20 16:22 GMT
एटा। उत्तर प्रदेश में एटा के अलीगंज क्षेत्र में मासूम से बलात्कार और हत्या के मामले में पीडित परिवार को दस लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी गयी है।
आधिकारिक सूत्रों ने अाज यहां बताया कि केल्ठा कस्बे में कल एक लग्न समारोह में शामिल होने आई नौ साल की बच्ची को अगवा कर बदमाश ने बलात्कार किया था और बाद में उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में हत्यारोपी पिंटू को गिरफ्तार किया जा चुका है।
एटा के जिला अधिकारी ने सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को महिला सम्मान कोष से 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।