उत्तर प्रदेश :बहादुर पत्नी ने सूझबूझ से अपने पति की जान बचाई

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में बहादुर पत्नी ने सूझबूझ से अपने पति की जान बचाकर बदमाशों को भागने पर मजबूर कर दिया;

Update: 2018-02-05 13:27 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में बहादुर पत्नी ने सूझबूझ से अपने पति की जान बचाकर बदमाशों को भागने पर मजबूर कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कल देर रात लाठी डंडो और कुल्हाडी लैस कुछ लोग आबिद के घर पहुंचे।
गेट खटखटाया। आबिद को बाहर बुलाया। उन पर हमला कर दिया।

#WATCH Man attacked by unknown assailants is saved by gun toting wife in Lucknow district's Kakori. Police begin investigation (4.2.18) pic.twitter.com/7bfp9600WN

— ANI UP (@ANINewsUP) February 5, 2018


 

पति को मार खाता देख उनकी पत्नी तेजी से घर के अन्दर गयी। रिवाल्वर लेकर बाहर आयी और हवाई फायरिंग शुरु कर दी। गोली चलते देख बदमाश भाग निकले।

आबिद की पत्नी की सूझबूझ और बहादुरी की चर्चा क्षेत्र में हो रही है। पूरा माजरा सीसीटीवी में कैद हो गया है।

#WATCH Man attacked by unknown assailants is saved by gun toting wife in Lucknow district's Kakori. Police begin investigation (4.2.18) pic.twitter.com/7bfp9600WN

— ANI UP (@ANINewsUP) February 5, 2018


 

 

Tags:    

Similar News