उत्तर प्रदेश : औरैया में मारपीट का बचाव करने पर एक व्यक्ति की हत्या

त्तर प्रदेश में औरैया के फफूंद क्षेत्र में एक व्यक्ति को बीच बचाव करना तब मंहगा पड़ गया जब वह;

Update: 2019-06-25 15:20 GMT

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया के फफूंद क्षेत्र में एक व्यक्ति को बीच बचाव करना तब मंहगा पड़ गया जब वह शराब पीकर मां तथा पत्नी के साथ मारपीट कर रहे युवक ने त्रिशूल से हमलाकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने आज बताया कि फफूंद क्षेत्र के रामपुर अड्डा (डेरा बंजारन) गांव निवासी ज्ञान सिंह उर्फ पिंकू सोमवार रात में शराब के नशे में धुत होकर अपनी पत्नी रीना देवी व माँ राजवती के साथ गालीगलोज कर मारपीट कर रहा था।

दोनों की शोर शराबा सुनकर पड़ोस में रहने वाला उनका रिश्तेदार तुलसीराम (45)बीच बचाव करने पहुँच गया।

सभी को समझा बुझा कर वह अपने घर लौट आया और चबूतरे पर बैठकर खाना खाने लगा। 

इस बीच शराब के नशे में धुत पिंकू त्रिशूल लेकर उसके घर आ गया। उसने तुलसीराम पर त्रिशूल से हमलाकर उसकी हत्या कर दी।

चीख पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गये। मौका पाकर पिंकू मौके से भागने में सफल रहा। 

मृतक की पत्नी कांति देवी ने ज्ञान सिह उर्फ पिंकू , रीना देवी तथा राजवती के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। 

पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति, क्षेत्राधिकारी अजीतमल कमलेश पाण्डेय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। 

शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News