सफारी पार्क में गुजरात से एक शेर तथा तीन शेरनी और लाने की कवायद तेज

उत्तर प्रदेश में इटावा के सफारी पार्क के लिये गुजरात से एक शेर तथा तीन शेरनी और लाने की कवायद तेज कर दी है;

Update: 2018-02-15 14:29 GMT

इटावा । उत्तर प्रदेश में इटावा के सफारी पार्क के लिये गुजरात से एक शेर तथा तीन शेरनी और लाने की कवायद तेज कर दी है।

कभी डकैतो के लिये कुख्यात रहे इटावा के बीहड़ों में स्थापति यह सफारी पार्क की शेरनी जेसिका के शावक जन्मने के साथ ही एक अन्य शेरनी हीर से शेरों का कुनबा बढ़ाए जाने की उम्मीदें लगी हैं।

गुजरात से तीन शेरनी तथा एक शेर को लाये जाने के लिये सफारी पार्क के उप निदेशक अखिलेश जायसवाल 22 फरवरी को गुजरात जा रहे हैं।

इटावा सफारी पार्क के निदेशक पी. पी. सिंह ने आज यहॉ बताया कि गुजरात से एक शेर तथा तीन शेरनी को लाए जाने के लिये बातचीत चल रही है।

इस संबंध में उत्तर प्रदेश और गुजरात सरकारों के बीच बातचीत काफी दिनों से चल रही थी। गुजरात में विधानसभा चुनाव होने के कारण बीच में बातचीत थम गई थी, लेकिन अब फिर तेजी आई है।

उन्होने बताया कि 22 फरवरी को सफारी पार्क के उप निदेशक अखिलेश जायसवाल कुछ अन्य अधिाकरियों के साथ गुजरात जाएंगे ।
अधिकारी गुजरात में जाकर यह देखेंगे कि किन शेरों को गुजरात से इटावा सफारी पार्क ले जाना है तथा इसके बदले उत्तर प्रदेश से कौन-कौन से वन्य जीव गुजरात भेजे जाएंगे। सफारी में नए शेरों को लाने और कुनबा बढ़ाने की कवायद तेज है।

सफारी में तीन शावक हैं और केंद्रीय चिड़ियाघर अथाॅरिटी (सीजेडए) के नियमों के मुताबिक सफारी को जनता के लिए तभी खोला जा सकता है जब उसमें शावकों की संख्या दस हो जाए।फिलहाल लायन सफारी को छोड़कर पार्क के अन्य हिस्से का उद्घाटन करने की तैयारी अंदरखाने मे भी चल रही है।

 

Tags:    

Similar News