उत्तर प्रदेश : नवविवाहित जोडे से 50 हजार नकदी और आभूषण लूटे
उत्तर प्रदेश में कासगंज के ढोलना क्षेत्र में तीन हथियारबंद लुटेरों ने एक नवदंपत्ति से 50 हजार की नकदी और जेवरात लूट लिये;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-05 15:18 GMT
कासगंज । उत्तर प्रदेश में कासगंज के ढोलना क्षेत्र में तीन हथियारबंद लुटेरों ने एक नवदंपत्ति से 50 हजार की नकदी और जेवरात लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि अलीगढ के अतरौली क्षेत्र के नगला बंजारा निवासी विपिन का बुधवार को विवाह हुआ था
जिसके बाद वह कार में सवार होकर पत्नी को विदा करा कर जा रहा था कि इस बीच कूडार पुलिया पर घात लगाकर बैठे तीन लुटेरों ने उनका रास्ता
रोक लिया और हथियारों का भय दिखाकर पति पत्नी के पास से 25-25 हजार रूपयों के अलावा दुल्हन के गहने लूट लिये।
उन्होने बताया कि दूल्हे के परिजनो ने कार चालक के लूट की वारदात में हाथ होने का शक जताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।