उत्तर प्रदेश : वाराणसी में 15 लाख की शराब बरामद,दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस ने आज दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 15 लाख रुपये मूल्य की शराब बरामद की है;

Update: 2019-06-10 18:43 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस ने आज दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 15 लाख रुपये मूल्य की शराब बरामद की है। 

पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया के सूचना के आधार पर पुलिस ने शामली निवासी इदरीश और राजू को रामनगर क्षेत्र में गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान ट्रक में 1920 बोतल शराब मिली। उन्होंने बताया कि जब्त की गई करीब 720 लीटर है। उसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है।

पकड़े गये तस्करों ने बताया कि तस्करी कर इस शराब को बिहार ले जा रहे थे। गिरफ्तार तस्करों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। 

Full View

Tags:    

Similar News