उत्तर प्रदेश:14 नवधनाढ्यों की संपत्ति की होगी जांच

नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में चिन्हित 14 नवधनाढ्यों के आय के स्रोतों का पता लगाने के लिए पुलिस विभाग की विशेष सेल ने जांच शुरू कर दी;

Update: 2018-07-02 12:00 GMT

सिद्धार्थनगर । नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में चिन्हित 14 नवधनाढ्यों के आय के स्रोतों का पता लगाने के लिए पुलिस विभाग की विशेष सेल ने जांच शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक मुन्नालाल सिंह ने सोमवार को ‘यूनीवार्ता’ से कहा कि नव धनाढ्यों कि सूची जिसमें तीन ब्लॉक प्रमुख भी शामिल हैं भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने तैयार कर पुलिस को सौंपी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग को सूची मिलते ही इसकी गोपनीय जांच विशेष सेल को सौंप दी गई है। जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई के लिए पूरी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

Tags:    

Similar News