अमेरिका के नेतृत्व वाले लड़ाकू विमानों ने की सीरिया में दो सैन्य ठिकानों पर बमबारी 

अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के लड़ाकू विमानों ने पूर्वी सीरियाई में स्थित दो सैन्य ठिकानों को लक्षित कर बमबारी की है

Update: 2018-05-24 11:17 GMT

बेरूत। अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के लड़ाकू विमानों ने पूर्वी सीरियाई में स्थित दो सैन्य ठिकानों को लक्षित कर बमबारी की है। 

लेबनान के हिजबुल्ला समूह द्वारा संचालित एक सैन्य मीडिया ने आज यह जानकारी दी। सीरिया की राजधानी दश्मिक में स्थित मीडिया केंद्र ने बताया कि यह हमला इराक के साथ लगे सीमा के पास ऊर्जा संस्थान टी-2 और यूफ्रेट्स नदी के लगभग सौ किलोमीटर पश्चिम में हुआ। 

इस बारे में गठबंधन के एक प्रवक्ता ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 
 

Tags:    

Similar News