जीबीयू में यूएसए की प्रो. ने न्यायिक सेवा पर दिया व्याख्यान
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में मियामी डाडे कॉलेज यूएसए की प्रोफेसर डॉ जे. डेनेक्सिया क्यूवास ने विधि विभाग के छात्रों को अमेरिका व भारत अर्धन्यायिक सेवा पर व्याख्यान दिया गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-08-01 13:28 GMT
गटर नोएडा। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में मियामी डाडे कॉलेज यूएसए की प्रोफेसर डॉ जे. डेनेक्सिया क्यूवास ने विधि विभाग के छात्रों को अमेरिका व भारत अर्धन्यायिक सेवा पर व्याख्यान दिया गया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ. जे. डेनेक्सिया क्यूवास ने सामुदायिक अर्धन्यायिक सेवा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और छात्रों को इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों को बताया गया कि इस तरह के व्याख्यान, छात्रों को व्यावाहरिक ज्ञान देते है।
इस कार्यक्रम को स्कूल अधिष्ठाता, प्रो. डॉ. एसके. सिंह के अध्यक्षता में डॉ. रमा शर्मा व डॉ. ममता शर्मा द्वारा आयोजित किया गया।
जिसमें विभाग के संकाय सदस्यों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।