अमेरिका काबुल हवाई अड्डे पर हमले के जिम्मेदार लोगों को पकड़ेगा : बाइडेन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि काबुल हवाई अड्डे पर हमला करने वाले आतंकवादियों को पकड़ा जाएगा;

Update: 2021-08-27 22:43 GMT

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि काबुल हवाई अड्डे पर हमला करने वाले आतंकवादियों को पकड़ा जाएगा।

श्री बाइडेन ने हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, “हम उनका शिकार करेंगे और उन्हें इसका परिणाम भुगताना होगा।”

राष्ट्रपति बाइडेन का यह बयान काबुल हवाई अड्डे पर आतंकवादी हमले के बाद आया है, जिसमें अमेरिका के 13 जवानों सहित लगभग 40 लोग मारे गए है। उन्होंने दोहराया कि अफगानिस्तान से अमेरिकियों लोगों को निकालने का अभियान जारी रहेगा।

उन्होंने कहा, “हम माफ नहीं करेंगे। हम नहीं भूलेंगे। हम उनका शिकार करेंगे और उनको इसका परिणाम भुगतना होगा।”

पेंटागन ने कहा कि हवाई अड्डे के बाहर हुए दो अलग-अलग आत्मघाती विस्फोटों में 12 अमेरिकी जवान मारे गए है।

अमेरिका की सेंट्रल कमांड ने कहा कि कुल 18 घायलों में से एक अन्य अमेरिकी जवानों की मौत हो गई। 13 मारे गए अमेरिकी सैनिकों में 10 मरीन जवान भी शामिल है।

Full View

Tags:    

Similar News