जिम मैटिस ने उत्तरी कोरिया को दी चेतावनी
अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने उत्तर कोरिया को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करता है तो उसे जबरदस्त जवाब दिया जाएगा।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-03 11:30 GMT
सोल। अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने उत्तर कोरिया को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करता है तो उसे जबरदस्त जवाब दिया जाएगा।
मैटिस ने दक्षिणी कोरिया के रक्षा मंत्रालय में कहा 'अमेरिका पर किसी प्रकार का हमला, या हमारे सहयोगी देशों पर, उसे हराया जाएगा, तथा परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का जबरदस्त और कारगर जवाब दिया जाएगा।' गौरतलब है कि रक्षा मंत्री बनने के बाद श्री मैटिस दक्षिण कोरिया की दो दिवसीय यात्रा पर हैं।