अफगानिस्तान में मानवीय सहायता जारी रखेगा अमेरिका : ब्लिंकन
अमेरिका अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के जरिये नहीं बल्कि स्वतंत्र संगठनों के माध्यम से लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखेगा;
By : एजेंसी
Update: 2021-08-31 09:26 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के जरिये नहीं बल्कि स्वतंत्र संगठनों के माध्यम से लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखेगा।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह बयान दिया। श्री ब्लिंकन ने सोमवार को कहा, “अमेरिका अफगानिस्तानी लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखेगा।”
उन्होंने कहा, “तालिबान पर हमारे प्रतिबंधों के कारण यह सहायता सरकार के माध्यम से नहीं बल्कि स्वतंत्र संगठनों जैसे कि संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों और गैर सरकारी संगठनों के जरिये प्रदान की जाएगी।”
श्री ब्लिंकन ने कहा कि ऐसी आशंका नहीं है कि तालिबान अफगानिस्तान में मानवीय सहायता कार्यों में बाधा डालेगा।
,