अमेरिका : टेक्सास मार्केट गोलीबारी, 7 घायल
अमेरिका के टेक्सास स्थित कबाड़ी बाजार में गोलीबारी की घटना में सात लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-24 12:53 GMT
ह्यूस्टन। अमेरिका के टेक्सास स्थित कबाड़ी बाजार में गोलीबारी की घटना में सात लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपटों के अनुसार, ह्यूस्टन से 18 किलोमीटर दूर बाजार में रविवार रात को यह घटना हुई।
हैरिस काउंटी शेरीफ, एड गोंजालेज ने ट्वीट कर कहा, "कुछ लोग गोली लगने से घायल हुए है, लेकिन कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।"
पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से एक पुरुष संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच चल रही है।
अभीतक हालांकि गोलीबारी के उद्देश्य का पता नहीं चल पाया है।