अमेरिका ने किया ब्रिटेन के फैसले का समर्थन
अमेरिका ने रूस के 23 राजनयिकों को निष्कासित किए जाने के ब्रिटेन के फैसले का समर्थन किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-15 11:54 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका ने रूस के 23 राजनयिकों को निष्कासित किए जाने के ब्रिटेन के फैसले का समर्थन किया है।
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा,“ रूस का यह व्यवहार अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है। इससे किसी देश की संप्रभुता और सुरक्षा कमजोर होती है। साथ ही पश्चिमी लोकतांत्रिक संस्थाओं और प्रक्रियाओं को बदनाम करने का प्रयास किया जाता है।”
गौरतलब है कि ब्रिटेन ने रूस के 23 राजनयिकों को निष्कासित करने का फ़ैसला किया है। ब्रिटेन के यह फैसला रूसी जासूस को जहर देने के मामले में रूस द्वारा स्पष्टीकरण देने से इंकार करने के बाद किया गया है। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस फैसले की घोषणा की है। इन 23 राजनयिकों को ब्रिटेन छोड़ने के लिये एक सप्ताह का समय दिया गया है।