अमेरिकी विदेश मंत्री ने जयशंकर को किया टेलीफोन
अमेरिका के विदेश मंत्री माइकल पोम्पियो ने कोविड-19 की वैश्विक महामारी से निपटने के बारे में द्विपक्षीय एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग के बारे में आज विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर के साथ चर्चा की;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-24 03:44 GMT
नई दिल्ली/वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइकल पोम्पियो ने कोविड-19 की वैश्विक महामारी से निपटने के बारे में द्विपक्षीय एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग के बारे में आज विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर के साथ चर्चा की।
अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता मॉर्गन ओर्टागस ने यहां बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री श्री पोम्पियो ने भारतीय विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर से टेलीफोन पर कोविड-19 की वैश्विक महामारी को नियंत्रित करने एवं खत्म करने के लिए द्विपक्षीय एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग के बारे में चर्चा की।
प्रवक्ता ने कहा कि दोनों नेताओं की बातचीत में इसमें दवाओं एवं अन्य चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित करने का मुद्दा भी शामिल था।