ईरान दौरे पर अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन
अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ईरान पहुंचे। वह इस दौरान इराकी नेताओं से बातचीत करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-24 10:53 GMT
बगदाद। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ईरान पहुंचे। वह इस दौरान इराकी नेताओं से बातचीत करेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि टिलरसन द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा के लिए वरिष्ठ इराकी अधिकारियों से बातचीत करेंगे।
उन्होंने बताया कि टिलरसन देश में आईएस की हार के बाद वहां शहरों और कस्बों के पुनर्निर्माण के प्रयासों पर भी चर्चा करेंगे।
बड़ी संख्या में अमेरिकी फौजें पहले ही इराक में है।
अमेरिका के नेतृत्व में गठबंधन सेना इराक और सीरिया में आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले कर रही है।