अमरीका की हुई हालत खराब, उ.कोरिया से बिना शर्त वार्ता को तैयार

 अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिल्लरसन ने बिना किसी पूर्व शर्तों के उत्तर कोरिया के साथ बातचीत शुरू करने की पेशकश की है;

Update: 2017-12-13 12:04 GMT

वाशिंगटन।  अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिल्लरसन ने बिना किसी पूर्व शर्तों के उत्तर कोरिया के साथ बातचीत शुरू करने की पेशकश की है। 

टिल्लरसन ने कल यहां एक भाषण में उत्तर कोरिया को पेशकश करते हुए कहा,“चलो मिलते हैं।” उनकी इस पेशकश के बाद अमेरिकी को अपनी मांगों से पीछे हटना पड़ सकता है। अमेरिका ने इससे पहले कहा था कि परमाणु निरस्त्रीकरण की स्थिति में ही उत्तर कोरिया से बातचीत संभव है। 

उत्तर कोरिया की ओर से किए जा रहे उन्नत किस्म के परमाणु परीक्षणों और मिसाइलों के प्रक्षेपण के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है और दोनों देशों के बीच तीखे आरोप-प्रत्यरोप भी हो चुके हैं। गत माह उत्तर कोरिया की ओर से इंटरकाँटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण को अपनी “बड़ी उपलब्धि” बताते हुए दावा किया गया कि अमेरिका भी अब उसके जद में आ गया है तो अमेरिका के साथ उसके संबंध और भी खराब हाे गये थे। 

टिल्लरसन ने परमाणु हथियार से लैश उत्तर कोरिया को बर्दाश्त नहीं करने की अमेरिका वॉशिंगटन की लंबे समय की स्थिति को दोहराते हुए टिल्लरसन ने कहा,“अगर उत्तर काेरिया तैयार होता है तो अमेरिका किसी भी समय वार्ता के लिए तैयार हैं। लेकिन इससे पहले उत्तर कोरिया को अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों के साथ अपने रवैये में बदलाव करना चाहिए।”
 

 

Tags:    

Similar News