विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिले माइक पोम्पियो
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने आज यहां भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की;
नई दिल्ली । अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बुधवार को यहां भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, "भारत-अमेरिका उच्च स्तरीय संबंधों पर जोर देते हुए जयशंकर ने गर्मजोशी से पोम्पियो का स्वागत किया। पोम्पियो चुनावों के बाद भारत आने वाले पहले अमेरिकी राजनयिक हैं। इसके अलावा पोम्पियो पहले ऐसे विदेश मंत्री भी हैं जिनकी मेजबानी विदेश मंत्रालय ने की है।"
Welcoming a close friend.
Continuing the emphasis on high-level Indo-US exchanges, EAM @DrSJaishankar warm-heartedly welcomed @SecPompeo as the first US dignitary visiting India after elections. @SecPompeo is the first Foreign Minister to be hosted by EAM. pic.twitter.com/8jk7Pf3LzY