अमेरिका के खिलाड़ी डुरांट  इस साल भारत आएंगे

भारत में बास्केटबॉल को बढ़ावा देने के मकसद से अमेरिका के दिग्गज खिलाड़ी केविन डुरांट इस भारत दौरा करेंगे। डुरांट 20 फरवरी को 66वें एनबीए ऑल स्टार गेम में लगातार आठवीं बार हिस्सा लेंगे।;

Update: 2017-02-17 17:40 GMT

मुम्बई।  भारत में बास्केटबॉल को बढ़ावा देने के मकसद से अमेरिका के दिग्गज खिलाड़ी केविन डुरांट इस भारत दौरा करेंगे। डुरांट 20 फरवरी को 66वें एनबीए ऑल स्टार गेम में लगातार आठवीं बार हिस्सा लेंगे।

गोल्डन स्टार वॉरियर्स सुपरस्टार डुरांट अभी 2017 ऑल स्टार वीकेंड के लिए न्यू ओरलींस में हैं।डुरांट भारत में स्थित नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) अकादमी का दौरा करेंगे। यह अकादमी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित है।

Tags:    

Similar News