अमेरिका :रूस,ईरान,उत्तर कोरिया पर कड़े प्रतिबंध संबंधी विधेयक पारित

 अमेरिकी सीनेट ने रूस, ईरान और उत्तर कोरिया पर कड़े प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी;

Update: 2017-07-28 10:56 GMT

वाशिंगटन।  अमेरिकी सीनेट ने रूस, ईरान और उत्तर कोरिया पर कड़े प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। यह विधेयक दो दिन पहले ही अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में भी पारित हो गया था। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सीनेट में इस विधेयक के पक्ष में 98 जबकि विरोध में दो वोट पड़े। इस विधेयक के पारित होने से अमेरिकी कांग्रेस के पास राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूस पर लगे प्रतिबंधों को हटाने के फैसेल को निरस्त करने का अधिकार होगा।

इस विधेयक को अब व्हाइट हाउस में भेजा जाएगा, जहां ट्रंप इस पर हस्ताक्षर करेंगे या अपने वीटो का इस्तेमाल करेंगे। इस विधेयक ऐसे समय में पारित हुआ है जब ट्रंप प्रशासन नीति निर्माताओं से रूस के साथ संबंधों में नरमी बरतने की बात कह चुका है।  हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ट्रंप वीटा को इस्तेमाल करेंगे या इस विधेयक को कानून में तब्दील करने के लिए इस पर हस्ताक्षर करेंगे।

Tags:    

Similar News