अमेरिका ओपन : वीनस विलियम्स क्वार्टर फाइनल में
स्पेन की कार्ला सुआरेज को मात देकर अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया;
न्यूयॉर्क। स्पेन की कार्ला सुआरेज को मात देकर अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में वीनस ने सुआरेज को 6-3, 3-6, 6-1 से मात दी थी। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, रविवार रात को करीब एक घंटे और 50 मिनट तक चले इस मैच में विलियम्स ने सुआरेज को हराकर आगे कदम बढ़ाया।
इस टूर्नामेंट की नौंवी वरीय वीनस का सामना अब क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा और स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता खिलाड़ी से होगा। पिछले तीन वर्षो में यह दूसरी बार है कि महिला वर्ग की सबसे उम्रदराज खिलाड़ी वीनस ने अमेरिका ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। अपने करियर में अब तक वीनस ने सात ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं, लेकिन उन्हें पिछले दो ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में हार का सामना करना पड़ा।