अमेरिका ओपन: जुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने प्री-क्वार्टर में किया प्रवेश

वर्ल्ड नंबर-3 टेनिस खिलाड़ी अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने साल के चौथे एवं आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है;

Update: 2018-09-01 13:09 GMT

न्यूयॉर्क। वर्ल्ड नंबर-3 टेनिस खिलाड़ी अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने साल के चौथे एवं आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। डेल पोट्रो ने तीसरे दौर के मैच में स्पेन के फर्नांडो वर्डास्को को सीधे सेटों में 7-5, 7-6 (8-6), 6-3 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया। 

अर्जेटीनी खिलाड़ी ने मैच में कुल 12 ऐस लगाईं जबकि वर्डास्को ने 10 ऐस लगाईं। दोनों के हिस्से दो-दो डबल फॉल्टस आईं। डेल पोट्रो ने 41 विनर्स लगाए तो वहीं 38 विनर्स वर्डास्को ने लगाए। 

अगले दौर में उनका सामना क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक से होगा। कोरिक ने रूस के डानिल मेडवेडेव को 6-3, 7-5, 6-2 से मात देकर चौथे दौर में प्रवेश किया। 

Tags:    

Similar News