अमेरिका : फ्लोरिडा में गोलीबारी, दो लोगों की मौत , दो घायल
अमेरिका में फ्लोरिडा प्रांत के मियामी डेड काउंटी में एक दुकान के बाहर हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-24 12:26 GMT
न्यूयार्क । अमेरिका में फ्लोरिडा प्रांत के मियामी डेड काउंटी में एक दुकान के बाहर हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये।
स्थानीय चैनल डब्ल्यूपीएलजी टीवी ने आज बताया कि मियामी डेड के ब्राउन्सविले इलाके में शुक्रवार रात हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी। घटना में घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है।
मियामी डेड पुलिस मामले की जांच कर रही है।