अमेरिका के अलबामा में गोलीबारी, 3 की मौत
अमेरिका के अलाबामा में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-13 11:56 GMT
वाशिगंटन। अमेरिका के अलाबामा में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह गोलीबारी बुधवार को बर्मिघम के पास एक मोबाइल होम पार्क में हुई।
गार्डेनडेल पुलिस ने फेसबुक पर पोस्ट कर बताया, "इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई है। फिलहाल, मृतकों की पहचान उजागर नहीं की गई है।"
गार्डेनडेल पुलिस ने संदिग्ध का फोटो जारी किया है। संदिग्ध 51 वर्ष का श्वेत पुरूष कीनीथ डियॉन लीवर है, जो घटनास्थल से फरार हो गया।
पुलिस ने बताया की लीवर के पास हथियार है और वह खतरनाक है, जो कोई भी उसे देखे, तुरंत पुलिस को सूचित करे।