अमेरिकी डॉलर सूचकांक में उछाल
मध्यपूर्व में भूराजनीतिक तनाव बढ़ने के बीच अमेरिकी डॉलर सूचकांक में भी उछाल देखा गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-13 11:32 GMT
न्यूयॉर्क। मध्यपूर्व में भूराजनीतिक तनाव बढ़ने के बीच अमेरिकी डॉलर सूचकांक में भी उछाल देखा गया। डॉलर सूचकांक बीते कारोबार में 0.19 फीसदी की मजबूती के साथ 89.737 पर रहा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुरुवार को न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो में बीते सत्र के 1.2365 डॉलर के मुकाबले 1.2330 डॉलर की गिरावट रही। वहीं, ब्रिटिश पाउंड में बीते सत्र के 1.4176 डॉलर के मुकाबले 1.4226 डॉलर की बढ़त रही।
डॉलर के मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7757 से कमजोर होकर 0.7756 हो गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि रूस को हवाई हमले के लिए तैयार हो जाना चाहिए।