अमेरिका ने सैयद सलाहुद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया
अमेरिका ने आज हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-27 12:22 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका ने आज हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात से कुछ घंटे पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सलाहुद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया है।
इन दोनों नेताओं की मुलाकात से पहले अमेरिका द्वारा उठाये गये इस कदम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अमेरिका की इस घोषणा के बाद किसी भी अमेरिकी नागरिक के सलाहुद्दीन के साथ किसी तरह के लेन-देन पर पाबंदी होगी आैर अमेरिकी न्यायिक क्षेत्र के तहत आने वाली सलाहुद्दीन की सारी संपत्ति जब्त हो जाएगी। अमेरिका के मुताबिक सलाहुद्दीन आत्मघाती हमलावर तैयार करता है और वह कश्मीर में शांति प्रक्रिया में बाधक है।