आतंकवादी हाफिज सईद के राजनीति में उतरने को लेकर अमेरिका चिंतित
पाकिस्तान में 2018 में हाेने वाले चुनावों में मुंबई आतंकी हमलों के मास्टर माइंड अौर कुख्यात आतंकवादी हाफिज सईद के राजनीति में उतरने को लेकर अमेरिका काफी चिंतित;
वाशिंगटन। पाकिस्तान में 2018 में हाेने वाले चुनावों में मुंबई आतंकी हमलों के मास्टर माइंड अौर कुख्यात आतंकवादी हाफिज सईद के राजनीति में उतरने को लेकर अमेरिका काफी चिंतित है।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नौरेट ने आज कहा कि अमेरिका फिर इस बात को दोहराता है कि हाफिज सईद मुंबई आतंकी हमलों का मास्टर माइंड है।
Lashkar-e-Taiba is considered a foreign terror organization by the US Government for a reason and for a good reason. We would certainly have concerns about him running for office (Pakistan election): Heather Nauert, US Department of State spokesperson on Hafiz Saeed pic.twitter.com/ifq4jBuD1I
लश्करे तैयबा और जमात उद दावा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा“ एक व्यक्ति जो इन संगठनाें से संबंद्व है वह आतंकवादी है और अमेरिका इन संगठनों को आतंकवादी संगठन मानता है।”
We have had many conversations with the Government of Pakistan. We hope that they will do the right thing and remind folks across Pakistan that we have a reward of $10 million for him: Heather Nauert, US Department of State spokesperson on Hafiz Saeed's release pic.twitter.com/HmPZXq4Xsz
पाकिस्तान के दैनिक समाचार पत्र“ डेली पाकिस्तान” के मुताबिक उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन हाफिज सईद की रिहाई को लेकर काफी गंभीर है और वह इस मामले में पाकिस्तान सरकार के संपर्क में है।
प्रवक्ता ने कड़े शब्दों में कहा“ मैं आप सभी काे याद दिलाना चाहती हूं कि इस व्यक्ति के बारे में कोई भी जानकारी देने वाले को एक करोड़ डालर का ईनाम दिया जाएगा और यह भी स्पष्ट किया जाता है कि उसके राजनीति में उतरने को लेकर अमेरिका बहुत ही चिंतित है।”