अमेरिका-चीन व्यापारिक तनाव से औद्योगिक धातुओं में छायी मंदी

अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव को लेकर बुधवार को औद्योगिक धातुओं के दाम में भारी गिरावट आई।;

Update: 2018-08-01 22:56 GMT

नई दिल्ली| अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव को लेकर बुधवार को औद्योगिक धातुओं के दाम में भारी गिरावट आई। घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर तांबा और जस्ता वायदा तीन फीसदी से ज्यादा फिसला। वहीं, निकेल में साढ़े चार फीसदी से ज्यादा गिरावट आई। 

कारोबारियों और कमोडिटी बाजार के जानकारों के मुताबिक, भारतीय वायदा बाजार में औद्योगिक धातु यानी बेस मेटल की कीमतों में आई यह गिरावट अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट से प्रेरित है। 

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर विजय केडिया ने कहा कि अमेरिका और चीन के दोबारा व्यापारिक तनाव बढ़ने की आशंका से दुनियाभर के बाजारों में बेस मेटल के दाम में भारी गिरावट आई है। 

उन्होंने कहा कि डॉलर में आई मजबूती भी तमाम औद्योगिकी धातुओं और महंगी धातुओं में मंदी की एक बड़ी वजह है। इसके अलावा, औद्योगिक मांग भी कमजोर पड़ गई है। चीन समेत एशियाई बाजारों में में औद्योगिक धातुओं की मांग घट गई है। 

उन्होंने कहा कि मंगलवार को खबर आई कि अमेरिकी और चीनी अधिकारी व्यापारिक टकराव दूर कर आपसी रिश्तों में सुधार चाहते हैं जिससे अंतराष्ट्रीय बाजार में तेजी लौटी। मगर बुधवार को अमेरिका ने 200 अरब मूल्य की चीनी वस्तुओं पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करने पर विचार करने की बात कही। 

इस खबर के बाद औद्योगिकी धातुओं में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट से संकेत पाकर घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी तांबा, अल्युमीनियम, निकेल, जस्ता, शीशा और निकेल के भाव में गिरावट आई है। 

एमसीएक्स पर देर रात के कारोबार में तांबा 3.22 फीसदी की गिरावट के साथ 416.30 रुपये प्रति किलोग्राम था। वहीं, जस्ता 3.38 फीसदी की गिरावट के साथ 175.80 रुपये प्रति किलो था। शीशा में 1.95 फीसदी की गिरावट के साथ 145.60 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था। निकेल 4.59 फीसदी की गिरावट के साथ 920.40 रुपये प्रति किलो था। वहीं, अल्युमीनियम 1.65 फीसदी की गिरावट के साथ 140 रुपये प्रति किलो था।

लंदन मेटल एक्सचेंज (एलएमई) पर तांबा बुधवार को पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 170.50 डॉलर की गिरावट के साथ 6,152 डॉलर प्रति टन पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निकेल 560 डॉलर की गिरावट के साथ 13,515 डॉलर प्रति टन था। शीशा (लेड) 36.25 डॉलर की गिरावट के साथ 2,125.75 डॉलर प्रति टन था। अल्यूमीनियम में 33.75 डॉलर की गिरावट के साथ 2,048.75 डॉलर प्रति टन पर कारोबार हुआ। जस्ता यानी जिंक में 36 डॉलर प्रति टन की गिरावट के साथ 2,550.50 डॉलर प्रति टन पर कारोबार चल रहा था।

अमेरिकी मीडिया के अनुसार, चीनी उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने के मामले में अमेरिका के अधिक सख्त रुख की घोषणा बुधवार तक हो सकती है। अमेरिका के इस रुख से वाशिंगटन और बीजिंग के बीच दोबारा व्यापारिक तनाव बढ़ सकता है, जिसको लेकर पहले से ही व्यापार युद्ध की नौबत आ गई है। दोनों पक्षों के बीच बातचीत से तनाव कम करने में कोई खास कामयाबी नहीं मिली। 

चीनी सरकार ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बुधवार को कहा कि वाशिंगटन द्वारा आयात शुल्क लगाने की धमकी देकर भयादोहन करने की कोशिश काम नहीं आएगी। 

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, "अमेरिका द्वारा भयादोहन और दबाव डालने की नीति चीन पर कभी काम नहीं आएगी। अगर उन्होंने दोबारा तनाव बढ़ाने की कोशिश की तो हम अपने वैध अधिकारों और हितों को बरकरार रखने के लिए निश्चित तौर पर जवाबी कार्रवाई करेंगे।"

 

Full View

Tags:    

Similar News