सिनेमाघरों में राष्ट्रगान अनिवार्य करने के फैसले पर रोक लगाने का आग्रह
केंद्र सरकार ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय से सिनेमाघरों में राष्ट्रगान को अनिवार्य बनाने के फैसले पर रोक लगाने का आग्रह किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-08 22:35 GMT
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय से सिनेमाघरों में राष्ट्रगान को अनिवार्य बनाने के फैसले पर रोक लगाने का आग्रह किया। शीर्ष अदालत ने दिसम्बर 2016 के अपने आदेश में सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाने और इस दौरान इसके सम्मान में लोगों के खड़े होने को अनिवार्य बना दिया था।
केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत से इस फैसले पर रोक लगाने का आग्रह एक हलफनामे में किया है।