मध्यप्रदेश  में उर्दू छात्रों को पुरस्कृत करेगी उर्दू अकादमी

मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग की ओर से संचालित उर्दू अकादमी बीए और एमए में उर्दू विषयों में 70 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को पुरस्कृत करेगी

Update: 2018-09-26 13:51 GMT

भोपाल । मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग की ओर से संचालित उर्दू अकादमी बीए और एमए में उर्दू विषयों में 70 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को पुरस्कृत करेगी।

अकादमी की सचिव डॉ नुसरत मेहदी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अकादमी ने फैसला किया है कि बीए और एमए की 2018 की परीक्षा में सम्मिलित होकर उर्दू विषय में 70 फीसदी या उससे ज्यादा अंक लाने वालों को पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार पांच हजार, द्वितीय चार हजार और तृतीय तीन-तीन हजार रुपए का होगा।

अकादमी ने सभी छात्र-छात्राओं और महाविद्यालयों से इस बारे में जानकारी मांगी है।

Tags:    

Similar News