उप्र : सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
तेज रफ्तार बोलेरों के पलटने से दो लोगों की मृत्यु;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-07 15:59 GMT
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के हाथीनाला क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बोलेरों के पलट जाने से दो लोगों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि प्रीतनगर क्षेत्र निवासी दिलीप कुमार (30) और रितेश(18) मंगलवार रात में चोपन से रेणुकोट जा रहे थे।
इस बीच हथवानी मोड़ के समीप पहुचते ही तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जंगल में पेड़ से जा टकरायी।
इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये गये है।