उत्तर प्रदेश: सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

बरेली के बहेड़ी क्षेत्र में आज तड़के कार और टैंकर की आमने सामने हुई टक्कर में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया;

Update: 2018-12-21 11:49 GMT

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के बहेड़ी क्षेत्र में आज तड़के कार और टैंकर की आमने सामने हुई टक्कर में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि उत्तराखंड के किच्छा निवासी एक परिवार के चार सरस्य कार में सवार होकर बरेली की ओर जा रहे थे। इस बीच सुबह करीब साढ़े पांच बजे बहेड़ी बाइपास के पास कार की सामने से तेज रफ्तार से आ रहे एक टैंकर से भिडंत हो गयी। 

इस हादसे में कार सवार शिवानी(22), सुमित्रा(25) तथा कालू (25) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि चालक सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घायल हो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक एक ही परिवार के है।

Full View

Tags:    

Similar News