उत्तर प्रदेश :किशोर ने गोली मारकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश में बांद जिले के मरका क्षेत्र में एक किशोर ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर;

Update: 2018-07-28 13:51 GMT

बाँदा । उत्तर प्रदेश में बांद जिले के मरका क्षेत्र में एक किशोर ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली ।
पुलिस सूत्राें नं शनिवार को यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर शाम के समय इंगवारी गांव निवासी कल्लू सिंह का 15 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र उर्फ छोटू घर में अकेला था । उसने तमंचे से खुद को गोली मार ली।

गंभीर हालत में परिजन उसे बबेरू स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। गंभीर हालत देखते हुए डाक्टर ने उसे बांदा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। चिकित्सालय पहुंचने पर डाक्ट्ररों ने उसे मृत घोषित कर दिया । 

उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है । पुलिस परिजनों ने पूछताछ कर रही है। 

Tags:    

Similar News