उप्र : पत्नी और बेटे का हत्यारोपी गिरफ्तार

घटना में फरार चल रहे मृतका की सास राजरानी और ससुर रामप्रकाश अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है;

Update: 2018-11-08 20:28 GMT

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बदौसा थाना क्षेत्र के गर्गपुर (चंदौर) गांव में बुधवार की शाम कथित दहेज प्रताड़ना की वजह से अपनी पत्नी और ढाई माह के मासूम बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक एस.आनंद ने यहां  संवाददाताओं को बताया कि बुधवार की शाम कथित दहेज की मांग पूरी न होने पर रोहित शुक्ला (26) ने अपनी पत्नी नीलम (23) व ढाई साल के मासूम बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी।

यह घटना उस समय घटित हुई थी, जब मृतका के पिता और भाई अपने साथ ले जाने के लिए उसकी ससुराल में मौजूद थे। इस घटना की प्राथमिकी मृतका के पिता उमाशंकर ने दर्ज कराई थी। 

उन्होंने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर रोहित को दोपहर बाद साधौपुर गांव के टेढ़ा नहर पुर के पास से गिरफ्तार किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News