उप्र: नए सिरे से जिंदगी जिएगा समलैंगिक जोड़ा

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में समलैंगिक शादी करने वाली दोनों युवतियों का उनके परिजन ने परित्याग कर दिया है;

Update: 2018-12-30 14:09 GMT

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में समलैंगिक शादी करने वाली दोनों युवतियों का उनके परिजन ने परित्याग कर दिया है। अब यह समलैंगिक जोड़ा अलग घर बसाकर नए सिरे से जिंदगी जिएगा।

दीपशिखा (26) ने आज बताया कि उसने अभिलाषा (21) के साथ समलैंगिक शादी की है। वह स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद अब आईटीआई की पढ़ाई कर रही है।

उसने कहा कि इस समलैंगिक शादी से दोनों के परिजन नाराज हैं और हमसे संबंध विच्छेद कर लिया है जबकि वह दोनों पिछले कई सालों से लिव इन रिलेशन में रह रही थीं।

एक सवाल के जवाब में उसने कहा कि परिजनों के नाता तोड़ लेने के बाद दोनों नया घर बसाकर नए सिरे से जिंदगी जिएंगी।

Full View

Tags:    

Similar News