उप्र : पिता ने की तीन पुत्रियों की हत्या
छेद्दान ने हथौड़े से प्रहार कर तीनों बेटियों की हत्या कर दी और पेट्रोल और मिट्टी का तेल डालकर घर में आग लगाकर शव जलाने का प्रयास किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-13 14:13 GMT
ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर के बानपुर क्षेत्र में आज तड़के एक शराबी ने अपनी तीन मासूम पुत्रियों की हथौड़े से हत्या कर दी और घर में आग लगाकर उनके शव को जलाने का प्रयास किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बीरगांव निवासी 40 वर्षीय छेद्दान कुशवाहा शराब पीने का आदी था । उसकी पांच पुत्रियों में से दो बेटियों को दीपावली के मौके पर पत्नी दतिया (मध्य प्रदेश) अपने मायके ले गई थी जबकि दस वर्षीय अंजली, सात वर्षय रधिका और चार साल की विशाखा छेद्दान के पास छोड़ गई थी।
उसने घर की दोनों मंजिलों पर आग लगाने की कोशिश की। आग में घर का कुछ सामान भी जल गया।
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।