यूपी :पति से झगड़े के बाद महिला ने दो बच्चों के साथ जहर खाया, तीनाें की मौत

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के जनकपुरी क्षेत्र में पति से झगड़े के बाद महिला ने दूध में जहर मिलाकर दो बच्चों के साथ खुद पी लिया जिससे तीनों की मृत्यु हो गयी;

Update: 2018-07-16 11:29 GMT

सहारनपुर । उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के जनकपुरी क्षेत्र में पति से झगड़े के बाद महिला ने दूध में जहर मिलाकर दो बच्चों के साथ खुद पी लिया जिससे तीनों की मृत्यु हो गयी।

पुलिस सुत्रों ने सोमवार को बताया कि गांव चकहरेटी निवासी रिक्शा चालक सोनू और उसकी पत्नी लता के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

पति की डांट से क्षुब्ध 32 वर्षीय लता ने अपने दो पुत्रों पांच वर्षीय अभिषेक और तीन साल के अभिजीत को दूध में जहर मिलाकर पिला दिया और बाद में खुद भी पी लिया।

गंभीर हालत में तीनों को देहरादून अस्पताल भेजा गया जहां रविवार को उनकी मृत्यु हो गई । 

इस सिलसिले में पुलिस छानबीन कर रही है।

Tags:    

Similar News