सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर के त्रिलोकपुर क्षेत्र में बाइक सवार दो मनचलों के एक युवती और उसकी सहेली पर तेजाब फेंक दिया जिससे उनके समेत चार लोग झुलस गए।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिस्कोहर कस्बे में कल रात 20 वर्षीय नगमा अपनी सहेली के साथ दुकान से सामान लेकर घर वापस लौट रही थी ।
इस दौरान बाइक सवार दो मनचलो ने नगमा पर तेजाब भरी बोतल फेंक दी।
इस घटना में नगमा और उसकी सहेली महक के अलावा पीछे आ रहे महिला समेत दो अन्य झुलस गये। दोनों युवतियों और महिला को इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।