उप्र: अज्ञात जानवर के हमले में 110 भेड़ों की मृत्यु

उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के मुख्यालय मार्ग स्थित लखनो गांव में बुधवार देर रात भेड़ों के बांड़े में किसी जानवर ने हमला कर दिया जिसमें 110 भेड़ों की मृत्यु हो गयी;

Update: 2019-01-31 14:36 GMT

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के मुख्यालय मार्ग स्थित लखनो गांव में बुधवार देर रात भेड़ों के बांड़े में किसी जानवर ने हमला कर दिया जिसमें 110 भेड़ों की मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि लखनो गांव निवासी भेड़ पालक झल्लर पाल घर के समीप ही एक अहाते में 210 भेड़ों को बीती रात बंद कर सोने चला गया। सुबह जब वह भेड़ बांड़े में पहुंचा तो नजारा देख दंग रह गया। मौके पर 110 भेड़ें मरी पड़ी थी जबकि अधिसंख्य भेंड़ों के शरीर पर चोट के निशान थे। 

ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि ये भेंड़े कुत्ते की हमलो से मरी है लेकिन जानकारों की माने तो भेड़ें सियारों के झुंड का शिकार हुई है। सूचना पर तहसीलदार, लेखपाल और कोतवाली पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।

झल्लर पाल के पुत्री की शादी सात फरवरी को होना है। शादी से पहले इस हादसे ने पशु पालक को तोड़कर रख दिया है। झल्लर के आर्थिक श्रोत का भेड़ ही सहारा हैं। मौके पर पशु चिकित्सा विभाग की टीम पहुंचकर घायल भेड़ों का इलाज करने में जुट गई है।

Full View

Tags:    

Similar News