उप्र : महराजगंज में 27 नवंबर को योगी करेंगे जनसभा
उत्तर प्रदेश में चल रहे निकाय चुनावों के मद्देनजर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को यहां जनपद महराजगंज के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में एक चुनावी जनसभा करेंगे
By : एजेंसी
Update: 2017-11-24 22:57 GMT
महराजगंज। उत्तर प्रदेश में चल रहे निकाय चुनावों के मद्देनजर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को यहां जनपद महराजगंज के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में एक चुनावी जनसभा करेंगे। डिग्री कॉलेज मैदान में होने वाली योगी की जनसभा को लेकर यहां व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
निकाय चुनाव के लिए जनपद में तीसरे और अंतिम चरण में 29 नवंबर को मतदान होना है। जिले में निकाय चुनाव को लेकर की जाने वाली मुख्यमंत्री योगी की 27 नवंबर की यह रैली अंतिम रैली होगी, क्योंकि इसी दिन की शाम से राज्य में अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार भी बंद हो जाएगा।