उप्र : हाजीपुर रेल हादसे पर योगी ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बिहार के हाजीपुर में सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में हुई व्यक्तियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-03 23:32 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बिहार के हाजीपुर में सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में हुई व्यक्तियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।
उन्होंने अधिकारियों को बिहार राज्य सरकार और भारतीय रेलवे के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर दुर्घटना में प्रदेश के प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।