यूपी : योगी ने चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि दी
देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 30वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन प्रांगण में उनके चित्र पर माल्यार्पण पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की;
By : एजेंसी
Update: 2017-05-29 15:31 GMT
लखनऊ। देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 30वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन प्रांगण में उनके चित्र पर माल्यार्पण पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। किसानों के मसीहा कहे जाने वाले स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए उनकी पुण्यतिथि सोमवार को देश भर में श्रद्धा भाव से मनाई जा रही है।
लखनऊ में विधानभवन के मुख्यद्वार पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व राज्य मंत्री सुरेश राणा भी मौजूद थे।