उप्र : बच्ची चुरा कर भाग रही महिला गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिला मुख्यालय कर्वी के मोहल्ला तरौंहा से दो साल की एक बच्ची को कथित रूप से चुरा कर भाग रही एक महिला को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-21 23:48 GMT
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिला मुख्यालय कर्वी के मोहल्ला तरौंहा से दो साल की एक बच्ची को कथित रूप से चुरा कर भाग रही एक महिला को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। कर्वी कोतवाली के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बुधवार को बताया, "तरौंहा मुहल्ले में मंगलवार शाम ओमप्रकाश की दो साल की बच्ची अपने दरवाजे के पास बाहर खेल रही थी। उसे चुरा कर कुछ महिलाएं ले जाने लगीं, तभी मुहल्ले के लोगों ने एक महिला को बच्ची सहित पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया था।"
उन्होंने बताया, "महिला ने पूछताछ में अपना नाम कलावती पत्नी भौकाली निवासी मैहर की पहाड़ी, जिला सतना मध्य प्रदेश बताया है। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और जांच की जा रही है।"